जयपुर 26 अप्रैल (भाषा) राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बुधवार को कहा एक नई उर्जा के साथ साईबर योद्धाओं को सम्पूर्ण प्रदेश में प्रवास कर पार्टी के कार्यकर्ताओं को खड़ा करना है, जिससे राजस्थान की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जा सके।
भाजपा कार्यालय में आयोजित सोशल मीडिया एवं आईटी की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक नई उर्जा के साथ साईबर योद्धाओं को सम्पूर्ण प्रदेश में प्रवास कर पार्टी के कार्यकर्ताओं को खड़ा करना है ।
उन्होने सोशल मीडिया कार्यशाला में प्रदेशभर से पधारे कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि वो आने वाले 200 दिनों का एक रोडमैप तैयार करें, जिससे कांग्रेस सरकार जिन वादों पर चुन कर सत्ता में आई थी, विशेषकर युवाओं व किसान के साथ की गई वादाखिलाफी का जबाब दिया जा सके।
भाषा कुंज पृथ्वी रंजन
रंजन