अहमदाबाद/नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार शाम को कहा कि गुजरात तट पर चक्रवात ‘बिपारजॉय’ ने दस्तक दे दी है और इसके टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसने एक बयान में कहा कि ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ बिपारजॉय उत्तरी अरब सागर में केंद्रित है और यह 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सौराष्ट्र तट के करीब आ रहा है, जिसकी रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
आईएमडी ने कहा, ‘‘चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।’’
इसने कहा कि यह प्रक्रिया तीन से चार घंटे में पूरी होगी।
भाषा
शफीक पवनेश
पवनेश