DA hike News Today | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: DA hike News Today इसी महीने 20 तारीख को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले सरकारी कर्मचारियों को खुशियों की सौगात मिल गई है। सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पेंशनरों को भी बड़ी सौगात दे दी है।
DA hike News Today मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का डीए 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के करीब 9.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के मानकों के अनुरूप होगी और 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी। सरकार ने बताया कि बढ़े हुए डीए का तीन महीने का एरियर (जुलाई से सितंबर 2025 तक) एक किस्त में दिया जाएगा।