DA Hike Latest Update. Image Source- IBC24
चंडीगढ़। DA Hike Latest Update: सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। इस बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सीधे 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 5वीं वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले राज्य कर्मचारियों का डीए 466 फीसदी से बढ़ाकर 474 फीसदी कर दिया गया है। नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी।
वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी कर्मचारियों को अगले महीने दिसंबर में मिलने वाला नवंबर का वेतन बढ़े डीए के साथ मिलेगा। इसके साथ ही जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का कुल चार महीने का एरियर दिया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि वित्तीय नियमों के अनुसार डीए की राशि में 50 पैसे या उससे अधिक का अंश होने पर उसे ऊपर की ओर पूर्णांकित किया जाएगा, जबकि 50 पैसे से कम राशि को जोड़ा नहीं जाएगा। छठे वेतन आयोग की तर्ज पर पांचवें वेतन आयोग का लाभ ले रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी बढे़ महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल पाएगा। वित्त विभाग ने पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि, इन पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी के लिए अलग से आदेश जारी हो सकता है।
DA Hike Latest Update: बता दें कि दो दिन पहले ही छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 252 प्रतिशत से बढ़ाकर 257 प्रतिशत किया गया है। इससे पहले 24 अक्टूबर को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया था।