हरियाणा। सरकार से नाराज़ जींद दलित समाज के 120 लोगों ने आज बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया है। दलितों का कहना है कि खट्टर सरकार हमारी रक्षा के बारे में नहीं सोच रही है। दलितों का सरकार पर यह भी आरोप है कि बार -बार समय देने के बाद भी सरकार हमारी मांगे नहीं सुनी जिसके चलते आज पूरे परिवार ने दिल्ली के लद्दाख बौद्ध भवन में जाकर बौद्ध धर्म को अपनाया है।
Haryana CM had agreed to fulfill our demands on Mar 7. We gave an ultimatum on May 20 that we’ll convert if CM doesn’t fulfill our demands in a week. So we started march towards Delhi on 27 May & converted to Buddhism at Ladakh Bhavan there on June 2: Dinesh Khapad, Dalit leader pic.twitter.com/hiHjAHJgtu
— ANI (@ANI) June 4, 2018
इस बारे में दलित नेता का कहना था कि हम 113 दिन से धरना दे रहे थे, लेकिन हरियाणा सरकार हमारी बात नहीं सुन रही थी। पिछले मार्च में हमारे कुछ लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिले थे. हमने उन्हें 20 मई तक हमारी मांग लेने के लिए समय दिया था. लेकिन इसके बाद भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया. इसके बाद हमने अपना धर्म बदलने का फैसला किया है।
वेब डेस्क IBC24