दरबार स्थानांतरण: कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू में सिविल सचिवालय खुला

दरबार स्थानांतरण: कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू में सिविल सचिवालय खुला

  •  
  • Publish Date - November 9, 2020 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

जम्मू, नौ नवम्बर (भाषा) जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में छह महीने तक कार्य करने के बाद केंद्र शासित राज्य प्रशासन का मुख्य कार्यालय सिविल सचिवालय ने सोमवार को जम्मू में काम करना शुरू किया।

केन्द्र शासित प्रदेश में मौसम के अनुसार होने वाले स्थानांतरण की इस प्रक्रिया को ‘दरबार स्थानांतरण’ कहा जाता है, यह प्रथा लगभग 150 वर्षों से चली आ रही है। इसकी शुरूआत महाराजा गलाब सिंह ने 1872 में की थी । उन्होंने जम्मू की गर्मी एवं श्रीनगर की सर्दी से बचने के लिये ऐसा किया था ।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में राजभवन , पुलिस मुख्यालय सहित नागरिक सचिवालय और अन्य कार्यालयों के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा सिविल सचिवालय पहुंचे और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह की मौजूदगी में ‘दरबार स्थानांतरण’ कार्यालयों को फिर से खोलने की कवायद के तहत ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया गया।

राज्य सरकार कई हजार कर्मचारियों को भत्ते के रूप में एक समान राशि का भुगतान करने के अलावा, दो शहरों के बीच राजधानी को स्थानांतरित करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती है।

कोविड-19 महामारी के कारण इस साल गर्मियों में जम्मू से श्रीनगर ‘दरबार स्थानांतरण’ तय समय से देरी से हुआ है।

भाषा निहारिका रंजन

रंजन