डीसीपीसीआर की हेल्पलाइन सेवा बहाल

डीसीपीसीआर की हेल्पलाइन सेवा बहाल

  •  
  • Publish Date - July 2, 2021 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) के नोएडा में स्थित कार्यालय में आग लगने के कारण एक दिन हेल्पलाइन सेवा बाधित रहने के बाद उसे बहाल कर दिया गया है। आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नोएडा में एक कार्यालय में बृहस्पतिवार को आग लग गयी थी जिससे बाल अधिकार आयोग हेल्पलाइन सेवाएं लेता है। आयोग ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘हमारी हेल्पलाइन अब काम कर रही है।’’

डीसीपीसीआर ने नागरिकों के लिए उन बच्चों की जानकारी देने के वास्ते हेल्पलाइन नंबर 9311551393 शुरू किया था जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है या जो बाल अधिकार आयोग से कोई सूचना चाहते हैं। यह हेल्पलाइन अप्रैल में शुरू की गयी थी और उसे अब तक 4,500 से अधिक शिकायतें मिल चुकी है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा