Delhi News /Image Credit: IBC24 File Photo
नई दिल्ली। Delhi News: पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके स्थित एक फ्लैट के अंदर भाई-बहन के शव फंदे से लटके पाए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी अधिकारी ने बताया कि, सीमापुरी थाने को शनिवार को दिलशाद गार्डन के पॉकेट-डी में स्थित एक फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने फ्लैट को अंदर से बंद पाया।
Read More: Suzlon Share Price: 5 साल में 2680% का रिटर्न, सुजलॉन बना लॉन्ग टर्म का मल्टीबैगर स्टॉक
अधिकारी ने बताया, ‘‘फ्लैट के अंदर 32 वर्षीय वीरेश कुमार तोमर और 30 वर्षीय उनकी बहन चिंकी के शव छत से लटके मिले।’’ पुलिस के अनुसार दोनों भाई-बहन वर्ष 2021 से उस फ्लैट में किराये से रह रहे थे और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर चक के निवासी थे। घटनास्थल पर अपराध शाखा और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया जिन्होंने फ्लैट की गहन जांच की और वीडियो भी बनाए।
Delhi News: पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पड़ोसियों और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।