सरकारी कर्मचारी दें ध्यान, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए GPF ब्याज दरों का ऐलान.. जानिए कितना होगा फायदा

Declaration of interest rates of GPF after PPF, know how much will be the benefit

  •  
  • Publish Date - October 6, 2021 / 06:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

Declaration of interest rates of GPF : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंड फंड यानी जीपीएफ और इसी तरह के अन्य फंडों के लिए ब्याज दर की घोषणा की है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 18,333 नए कोरोना केस, 278 की मौत, 203 दिनों बाद एक्टिव केस सबसे कम

केंद्र सरकार ने पिछली तिमाही में भी जीपीएफ की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया था। वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के बजट प्रभाग ने आज इस संबंध में नोटिफ‍िकेश जारी किया है।

पढ़ें- ये SMS या ईमेल आपको भी आया है तो हो जाएं अलर्ट, नहीं तो डूब सकते हैं आपके सारे पैसे.. PIB ने किया सावधान 

GPF और इसी तरह के अन्य फंड सब्सक्राइबर, जो केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं, उन्हें वित्‍त वर्ष की तीसरी त‍िमाही में 7.1 फीसदी का रिटर्न मिलता रहेगा, क्योंकि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए GPF ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

पढ़ें- नवरात्रि पर पूरे 9 दिन खुला रहेगा दंतेश्वरी मंदिर, अन्य कार्यक्रमों पर रहेगी पाबंदी

एक अक्‍टूबर लागू होंगी नई ब्‍याज दरें
बजट डिवीजन के नोटिफि‍केश में कहा गया है कि सामान्य जानकारी के लिए यह घोषणा की जाती है कि वर्ष 2021-22 के दौरान जनरल प्रोविडेंट फंड और इसी तरह के अन्य फंड के ग्राहकों के क्रेडिट पर जमा होने पर एक अक्‍टूबर 2021 से 7.1 फीसदी की ब्याज दर होगी।

पढ़ें- कर्मचारियों को सौगात, दशहरे से पहले अपने सभी कर्मचारियों को 72,500 रुपए तक रिवॉर्ड देगी ये कंपनी

इससे पहले, केंद्र सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2021 के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), NSC (राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र), सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। चालू तिमाही के लिए पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 फीसदी है, जो सालाना चक्रवृद्धि है।