नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दक्षिण दिल्ली के एक मकान में 42 वर्षीय एक व्यक्ति का शव सड़ी-गली हालत में मिला है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को नौ बजे फोन आया कि छतरपुर में किराए पर रह रहा रतन फोन नहीं उठा रहा है और उसका कमरा बंद है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘रतन एक बहु राष्ट्रीय कंपनी में काम करता था। कॉल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर मकान में घुसी। रतन का शव बिस्तर पर पड़ा था और अत्यधिक सड़ी-गली अवस्था में था।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि रतन पिछले एक साल से अकेले रह रहा था।
उन्होंने कहा, ‘‘अपराध शाखा की टीम को बुलाया गया और शव एम्स के मुर्दाघर भिजवाया गया। अब तक की जांच के अनुसार मृतक महाराष्ट्र का रहने वाला था और दिल की किसी बीमारी से जूझ रहा था।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश