उत्तराखंड : कॉर्बेट में बाघ के दो शावकों के सड़े-गले शव मिले

उत्तराखंड : कॉर्बेट में बाघ के दो शावकों के सड़े-गले शव मिले

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 09:56 AM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 09:56 AM IST

ऋषिकेश, 21 मई (भाषा) उत्तराखंड के कॉर्बेट बाघ अभयारण्य की कालागढ़ रेंज में बाघ के दो शावकों के सड़े—गले शव मिले हैं ।

अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि छह माह की उम्र के इन शावकों के शव मंगलवार को गश्त के दौरान मिले ।

उन्होंने बताया कि रेंज की लक्कड़घाट बीट के मैगजीन जल स्रोत के दोनों छोरों पर बाघ शावकों के सड़ी गली अवस्था में शव मिलने के बाद वनकर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद अभयारण्य के उप निदेशक राहुल मिश्रा सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के अनुसार, मृत शावकों के नमूना संग्रहण आदि की कार्यवाही की गई ।

अभयारण्य के निदेशक साकेत बडोला ने इस जानकारी की पुष्टि की और बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि इलाके में आए किसी नर बाघ ने इन शावकों को मारा होगा । उन्होंने बताया कि बाघों की यह सहज प्रवृत्ति होती है।

भाषा सं दीप्ति

मनीषा

मनीषा