1,300 लड़ाकू वाहन खरीदेगी रक्षा मंत्रालय, महिंद्रा डिफेंस के साथ हुआ अनुबंध

1,300 लड़ाकू वाहन खरीदेगी रक्षा मंत्रालय, महिंद्रा डिफेंस के साथ हुआ अनुबंध

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड (एमडीएसएल) के साथ 1,056 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय सेना के लिए 1,300 हल्के लड़ाकू वाहनों की खरीद के लिए एक अनुबंध को अंतिम रूप दे दिया है। वाहनों को शामिल करने का काम चार साल में पूरा करने की योजना है।

Read More: 21 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं मिलेगी शराब, क्वालिटी चेक करने बनेगा नया सिस्टम, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

मंत्रालय ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने ‘मेक इन इंडिया’ को और बढ़ावा देते हुए भारतीय सेना के लिए 1,300 हल्के विशेषज्ञ वाहनों की आपूर्ति के लिए एमडीएसएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।’’

Read More: सांसद सांसद रामविचार नेताम ने राज्यसभा में उठाया पीएम आवास योजना का मुद्दा, कहा- छत्तीसगढ़ सरकार PM आवास के लिए गंभीर नहीं

उसने एक बयान में कहा, ‘‘लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल एक आधुनिक लड़ाकू वाहन है और इसे मीडियम मशीनगन्स, ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर्स के साथ-साथ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों की ढुलाई के लिए विभिन्न लड़ाकू इकाइयों के लिए अधिकृत किया जाएगा ।’’

Read More: अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका! कम हो जाएंगी शक्तियां, बढ़ेगा LG का कद, ‘राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक’ लोकसभा में पास

यह रक्षा उद्योग की स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाली एक प्रमुख परियोजना है और सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ और ‘मेक इन इंडिया’ पहल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

Read More: MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2019: मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट का इनकार, हाईकोर्ट को जल्द समाधान का निर्देश