नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सिविल लाइंस में मंत्री कैलाश गहलोत के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया तथा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी एक अधिकारी को तत्कालीन महिला एवं बाल विकास मंत्री पद पर रहते हुए अपना विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त करने पर उनके इस्तीफे की मांग की।
भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस अधिकारी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है, वह उस समय मंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्यरत था। उस वक्त गहलोत महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्री थे।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, उसे गहलोत ने चुना था। अधिकारी को डब्ल्यूसीडी विभाग के उप निदेशक के पद से निलंबित कर दिया गया है।
इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, प्रेमोदय खाखा नामक व्यक्ति को पिछले साल 29 मार्च को तत्कालीन डब्ल्यूसीडी मंत्री कैलाश गहलोत के ओएसडी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। उक्त विभाग आतिशी को सौंपे जाने के बाद इस साल 10 मार्च को डब्ल्यूसीडी मंत्री के ओएसडी के पद से उसे मुक्त कर दिया गया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद सोमवार को खाखा को निलंबित कर दिया गया तथा बाद में, पुलिस ने डब्ल्यूसीडी अधिकारी और उसकी पत्नी से पूछताछ करने और पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
भाषा साजन नरेश
नरेश