Delhi Blast News Today/Image Source: IBC24
दिल्ली: Delhi Blast News Today: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका होते ही कार में भीषण आग लग गई। इतना ही नहीं इसने पास खड़ी दो और कारों को अपनी जद में ले लिया, इससे इलाके में दशहत फैल गई। इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली में लाल किले के पास कार में बड़ा धमाका, मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में जोरदार धमाका..#Delhi #DelhiBlast #RedFort #BreakingNews #DelhiPolicehttps://t.co/lBBxfrK7lT
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2025
लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने एएनआई को बताया लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास विस्फोट के 15 लोगों को लोक नायक अस्पताल लाया गया है। उनमें से आठ की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हैं। एक की हालत स्थिर है।
#WATCH लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा। कुल 7 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अधिक जानकारी की… https://t.co/agjJwJ8UFN pic.twitter.com/GSlfZAuhkO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
#WATCH लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा। कुल 7 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। आगे की जानकारी की… pic.twitter.com/0WBQwredSw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना गेट नंबर-1 लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई है। ये भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां शाम के वक्त काफी भीड़ रहती है। इस हादसे पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बड़ी जानकारी दी है। विभाग की ओर से बताया गया,लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 3 से 4 वाहनों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा है।