Rooftop solar panels subsidy: घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए 30 हजार रुपए देगी राज्य सरकार, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

Rooftop solar panels subsidy: दिल्ली मंत्रिमंडल ने छत पर तीन किलोवाट के सौर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी दिये जाने को मंगलवार को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 01:55 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 07:16 PM IST

Rooftop solar panels subsidy, image source: indiamart

HIGHLIGHTS
  • हर महीने 4,200 रुपये की बचत
  • सरकार बैंकों से करेगी गठजोड़
  • तीन किलोवाट के सौर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी

नयी दिल्ली: Rooftop solar panels subsidy, दिल्ली मंत्रिमंडल ने छत पर तीन किलोवाट के सौर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी दिये जाने को मंगलवार को मंजूरी दी। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों के तहत कूड़ा हटाने वाली मशीनों, ‘एंटी-स्मॉग गन’, ‘मैकेनिकल रोड स्वीपर’ और ‘वाटर स्प्रिंकलर’ (पानी का छिड़काव करने की मशीन) की खरीद को भी मंजूरी दी है।

read more: Jharkhand Excise Scam: शराब घोटाले को लेकर बड़ा एक्शन, EOW ने झारखंड के इन दो IAS अफसरों को किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ में भी दर्ज है दोनों के खिलाफ FIR

Rooftop solar panels subsidy सिरसा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रति किलोवाट 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी गई है, जो करीब 30,000 रुपये होगी।’’ केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी देती है।

सिरसा ने यह भी कहा कि सरकार बैंकों से गठजोड़ करेगी, ताकि लोगों को सौर पैनल लगाने के लिए लगने वाले शुल्क पर आसानी से ऋण मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और हर महीने 4,200 रुपये की बचत होगी।

read more:  चार साल के लिए अद्यतन आयकर रिटर्न भर सकेंगे करदाता, आईटीआर-यू फॉर्म अधिसूचित

 

दिल्ली में छत पर सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

दिल्ली सरकार प्रति किलोवाट ₹10,000 की सब्सिडी देगी, अधिकतम ₹30,000 तक (3 किलोवाट तक)। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत भी ₹78,000 की सब्सिडी दी जा रही है। यानी कुल मिलाकर ₹1,08,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है।

इस योजना का लाभ कौन ले सकता है?

दिल्ली के वे निवासी जिनके पास अपनी छत है और जो रिहायशी भवनों में रहते हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। किरायेदारों को छत का मालिकाना हक होने पर अनुमति लेनी होगी।

सोलर पैनल लगवाने के लिए ऋण (लोन) कैसे मिलेगा?

सरकार बैंकों के साथ मिलकर काम करेगी ताकि उपभोक्ताओं को सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए आसान और कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो सके। इसमें EMI विकल्प भी शामिल होंगे।

क्या इस योजना से बिजली के बिल में बचत होगी?

हाँ, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार, उपभोक्ता हर महीने लगभग ₹4,200 की बचत कर सकते हैं। यह बचत आपकी बिजली खपत और इंस्टॉल किए गए पैनल की क्षमता पर निर्भर करेगी।

इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन प्रक्रिया के लिए जल्द ही एक आधिकारिक पोर्टल या ऐप शुरू किया जाएगा। इसके अलावा आप केंद्र की PM Surya Ghar Yojana वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।