Public Holiday: 25 नवंबर को रहेगी सरकारी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल और दफ्तर, CM ने खुद किया ऐलान

Delhi public holiday: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पवित्र मौके पर 25 नवंबर 2025 को पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का फैसला लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 07:57 PM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 07:58 PM IST

delhi Public Holiday, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस
  • लाल किले पर तीन दिनों तक रहेगा समागम
  • सीएम रेखा गुप्ता ने किया लाल किला इलाके का दौरा

Public Holiday : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए 25 नवंबर को दिल्ली में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को लेकर यह ऐलान किया है।

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पवित्र मौके पर 25 नवंबर 2025 को पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का फैसला लिया गया है। अपने एक्स पोस्ट में सीएम रेखा गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि गुरु साहिब के साहस, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

लाल किले पर तीन दिनों तक रहेगा समागम

अपने एक और एक्स पोस्ट में उन्होंने बताया कि “श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के इस पावन अवसर पर दिल्ली उनके अमर संदेश को एक बार फिर समय के शिखर पर प्रतिष्ठित करने के लिए पूर्णतः तैयार है। लाल किले पर आयोजित यह भव्य तीन दिवसीय समागम इतिहास का स्मरण है और हमारी राष्ट्रीय चेतना और मानवीय मूल्यों के प्रति अटूट संकल्प का भी प्रतीक है।”

Public Holiday सीएम ने आगे कहा, “आइए, हम सब मिलकर गुरु साहिब को नमन करें जिन्होंने सम्पूर्ण मानवता को यह सिखाया कि सत्य की रक्षा ही सबसे बड़ा साहस है। इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बनने के लिए 23, 24 और 25 नवंबर को ऐतिहासिक लाल किले पर आप सभी आमंत्रित हैं।”

सीएम रेखा गुप्ता ने किया लाल किला इलाके का दौरा

Delhi public holiday इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार (20 नवंबर) को गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ के मौके पर होने वाले तीन दिन के ‘गुरमत समागम’ की चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए लाल किला इलाके का दौरा किया था। मुख्यमंत्री ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और सभी संबंधित विभागों को तय समय में और उच्चतम क्वालिटी स्टैंडर्ड के साथ अपना काम पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान, मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक रेगुलेशन, सफाई, रोशनी, पीने के पानी और इमरजेंसी सेवाओं की उपलब्धता से जुड़े मुख्य इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को यह पक्का करने का निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान भक्तों और आने वालों को कोई परेशानी न हो और सभी विभागों के बीच आसान तालमेल की जरूरत पर जोर दिया।

इन्हे भी पढ़ें:

क्यों 25 नवंबर को दिल्ली में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पवित्र अवसर पर यह दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

क्या इस छुट्टी में स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे?

हाँ। “पब्लिक हॉलिडे” घोषित किए जाने का मतलब है कि सरकारी कार्यालय, स्कूल व अन्य सरकारी इकाइयाँ बंद रहेंगी।

लाल किले पर किस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है?

मुख्यमंत्री के मुताबिक, 23, 24 और 25 नवंबर को लाल किले पर तीन दिवसीय “गुरमत समागम” का आयोजन है। इस समागम का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर साहिब जी के अमर संदेश और उनके बलिदान को याद करना है।

छुट्टी के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री ने क्या किया था?

20 नवंबर को रेखा गुप्ता ने लाल किला इलाके का दौरा किया और समागम की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक, सफाई, रोशनी, पानी और इमरजेंसी सेवाओं के इंतजामों की समीक्षा की और सुनिश्चित किया कि आयोजन में आए भक्तों की सुविधा सुनिश्चित हो।