दिल्ली: नियोक्ता का 55 लाख रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी गिरफ्तार

दिल्ली: नियोक्ता का 55 लाख रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) दिल्ली के केशवपुरम में संपत्ति से जुड़े लेनदेन के सिलसिले में ग्राहक को देने के लिए नियोक्ता द्वारा दी गई 55 लाख रुपये की नकदी लेकर कथित रूप से फरार हुए कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लॉरेंस रोड में प्रॉपर्टी डीलर नंद किशोर ने नरेंद्र शर्मा को ‘प्रतिनिधि व्यक्ति’ के रूप में नौकरी पर रखा था।

पुलिस के अनुसार, शर्मा ने 2020 में किशोर के लिए काम किया था, लेकिन इसके बाद निजी कारणों से उसने नौकरी छोड़ दी थी और वह मार्च 2025 में फिर से काम पर लग गया। लेकिन इस बार वह मौका मिलते ही कथित रूप से बड़ी रकम चुराने की पूर्व नियोजित साजिश के तहत काम करने आया था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को किशोर ने शर्मा को 55 लाख रुपये नकद दिए और उसे एक प्रॉपर्टी के लेन-देन के सिलसिले में एक ग्राहक को देने को कहा। लेकिन शर्मा उन रुपयों को लेकर फरार हो गया, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि केशवपुरम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

शर्मा द्वारा बार-बार स्थान बदलने और किसी भी डिजिटल पहचान से बचने के प्रयासों के बावजूद, पुलिस ने आखिरकार उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया और चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान शर्मा ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने लालच में आकर चोरी की।’’

भाषा यासिर संतोष

संतोष