दिल्ली आबकारी घोटाला : ईडी ने दो कारोबारियों के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया

दिल्ली आबकारी घोटाला : ईडी ने दो कारोबारियों के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - April 27, 2023 / 11:14 PM IST,
    Updated On - April 27, 2023 / 11:14 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में कारोबारियों अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप सिंह ढल के खिलाफ बृहस्पतिवार को पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया।

विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल पूरक आरोप-पत्र पर शुक्रवार को सुनवाई कर सकते हैं। यह इस मामले में तीसरा पूरक आरोप-पत्र है।

ईडी ने ताजा आरोप-पत्र में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं लिया, जो फिलहाल इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

एजेंसी ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ जांच चल रही है और बाद में उनके संबंध में अंतिम रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।

नये पूरक आरोप-पत्र के अनुसार, ईडी ने आरोप लगाया है कि हैदराबाद के व्यवसायी पिल्लई भारत राष्ट्र समिति की विधान परिषद सदस्य के. कविता के करीबी सहयोगी थे और उन्हें मामले में अन्य आरोपियों के साथ आमना-सामना कराने की आवश्यकता है।

भाषा

शफीक सुरेश

सुरेश