नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार युवा प्रतिभाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ‘इमर्सिव टेक्नोलॉजी’ के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) का एक क्षेत्रीय संस्थान स्थापित करेगी।
सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी (एवीजीसी-एक्सआर) क्षेत्र के लिए देश का पहला केंद्र स्थापित करने जा रही है और फिल्म प्रौद्योगिकी पर एक नीति पर भी काम कर रही है।
गुप्ता ने कहा, ‘अब दिल्ली की रचनात्मक प्रतिभाओं को अन्य स्थानों पर पलायन करने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली एवीजीसी के माध्यम से रोजगार की राजधानी के रूप में उभरेगी।’
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष