संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने पर कर रही विचार: सूत्र

संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने पर कर रही विचार: सूत्र

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 08:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली,पांच अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया,‘‘रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इस पर विस्तार से बातचीत चल रही है , साथ ही कर्फ्यू के समय पर भी विचार किया जा रहा है, और यह वक्त रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का हो सकता है।’’

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है पर लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है।

भाषा

शोभना सुभाष

सुभाष