नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को बताया कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने हेतु 33 लाख पौधे लगाने के लिए पांच जून से वृक्षारोपण अभियान शुरू करेगी।
उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस समय कोविड-19 की वजह से दिल्ली में आंशिक लॉकडाउन लागू है, आने वाले दिनों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा।
राय ने कहा कि सरकार की योजना सड़क के किनारे बड़े पैमाने पर झाड़ी वाले पौधे लगाने की है ताकि धूल को उड़ने से रोका जा सके।
राय ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार ने पिछले साल हमें 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था। हमने 32 लाख पौधे लगाए थे। इस बार, केंद्र ने हमें 18 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है।’’
राय के अनुसार, दिल्ली सरकार के उद्यान-गृहों (नर्सरी) ने लोगों को 6.60 लाख पौधे मुफ्त दिए थे।
राय ने कहा, ‘‘ हमने पिछले साल औषधीय पौधे बांटने शुरू किए थे। इस साल भी, हम पांच जून से यह अभियान शुरू करेंगे। दिल्ली सरकार के उद्यान-गृहों से लोग मुफ्त में औषधीय पौधे ले सकते हैं, जिससे वैश्विक महामारी के दौरान उनको रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’
मंत्री के मुताबिक दिल्ली में वर्ष 2017 में 299 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पेड़-पौधों से अच्छादित था जो वर्ष 2019 में बढ़कर 325 वर्ग किलोमीटर हो गया।
राय ने कहा,‘‘हमें उम्मीद है कि इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम से इस हरित क्षेत्र में और वृद्धि होगी और यह करीब 350 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। इससे दिल्ली में प्रदूषण के स्तर कम करने में मदद मिलेगी।’’
भाषा धीरज उमा
उमा