दिल्ली में इस अगस्त में 14 वर्षों में सबसे अधिक बारिश वाले दिन रहे

दिल्ली में इस अगस्त में 14 वर्षों में सबसे अधिक बारिश वाले दिन रहे

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 12:40 AM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 12:40 AM IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली में इस साल अगस्त में 23 दिन तक बारिश हुई और इस महीने पिछले 14 वर्षों में सबसे अधिक बारिश वाले दिन रहे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले सर्वाधिक बारिश 2012 में 22 दिन और उसके बाद 2011 में 20 दिन हुई थी।

‘बारिश वाला दिन’ वह दिन होता है जब शहर में 2.4 मिलीमीटर से अधिक वर्षा होती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इसके अतिरिक्त इस वर्ष अगस्त राष्ट्रीय राजधानी के लिए सबसे अधिक वर्षा वाला महीना भी रहा है जहां अब तक 291.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। यह पिछले एक दशक में सर्वाधिक है।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार 27 अगस्त तक दिल्ली में 291.6 मिमी बारिश हुई जो अगस्त 2014 में दर्ज की गई अधिकतम बारिश से अधिक है।

आईएमडी ने 26 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया था, जिसमें शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने तथा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

आईएमडी के अनुसार शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत रहा।

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी ने बुधवार को बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जतायी है।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र