दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने रेमडेसिविर इंजेक्शन दान करने के लिए शाहरुख खान को दिया धन्यवाद

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने रेमडेसिविर इंजेक्शन दान करने के लिए शाहरुख खान को दिया धन्यवाद

  •  
  • Publish Date - December 10, 2020 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर(भाषा) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को कोविड-19 रोगियों के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन दान करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे समय में इनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिए नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल के तहत रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग की अनुमति दी है।

जैन ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ”हम संकट के इस दौर में 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन दान करने के लिए शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन के बेहद आभारी हैं। इस समय इनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी।”

जैन ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन निश्चित रुप से इसमें गिरावट आ रही है।

भाषा शुभांशि पवनेश

पवनेश