नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद तीन लोगों ने गुस्से में एक व्यक्ति पर कृपाण से हमला कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाहदरा निवासी गौरव शर्मा और पंजाब निवासी हरदीप सिंह इन दो आरोपियों को घटना वाले दिन छह अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि तीसरा आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार, तीनों लोगों ने राकेश (40) पर कथित तौर पर हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमले के तुरंत बाद तीनों मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने प्राधिकारियों को सूचित किया और घायल व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर संसद मार्ग पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि तीसरे आरोपी का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं।
भाषा यासिर रंजन
रंजन