बिकनी वाली मेट्रो गर्ल का बड़ा खुलासा, बताया क्यों इस हालत में किया सफर और क्यों मिल रही धमकियाँ?

19 साल की रिदम एक्टिंग स्कूल में एक कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वह एक सफल मॉडल बनने की राह पर हैं। रिदम चन्ना की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकतर लोगों का यही रिएक्शन था कि यह लड़की उर्फी जावेद से प्रभावित है।

बिकनी वाली मेट्रो गर्ल का बड़ा खुलासा, बताया क्यों इस हालत में किया सफर और क्यों मिल रही धमकियाँ?

Delhi metro bikini girl viral video

Modified Date: April 5, 2023 / 08:43 pm IST
Published Date: April 5, 2023 8:43 pm IST

Delhi metro bikini girl viral video: दिल्ली मेट्रो में पिछले कुछ दिनों से एक लड़की अपनी पसंद के कपड़े पहनने को लेकर चर्चा में है। ब्रा और मिनी स्कर्ट पहनकर दिल्ली में मेट्रो में यात्रा कर रही इस लड़की का नाम रिदम चन्ना है। वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि वह एक रुढ़िवादी परिवार से आती हैं। जहां उन्हें वो सब करने की आजादी नहीं है जो वह करना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने एक दिन फैसला किया कि अपने मन का करेंगी। बकौल रिदम चन्ना वह इस तरीके से कई महीनों से ट्रैवल कर रही हैं।

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेने कैंसिल, सफर करने से पहले देख ले रद्द गाड़ियों की सूची

छोटी पोशाक में तस्वीर वायरल होने के बाद मीडिया ने रिदम से बातचीत की है। 19 साल की रिदम एक्टिंग स्कूल में एक कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वह एक सफल मॉडल बनने की राह पर हैं। रिदम चन्ना की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकतर लोगों का यही रिएक्शन था कि यह लड़की उर्फी जावेद से प्रभावित है। अब रिदम ने लोगों के इस राय को गलत बताया है। उन्होंने एक मिडिया संसथान से हुई बातचीत में कहा है कि वह उर्फी जावेद (उर्फी) से प्रभावित नहीं हैं बल्कि अपनी पसंद के कपड़े पहनने में विश्वास रखती हैं।

 ⁠

दिल्ली कैपिटल्स की इस हरकत से नाराज हुआ BCCI, लगाई कड़ी फटकार, दी सख्त समझाइस

Delhi metro bikini girl viral video: उन्होंने आगे कहा कि मैं सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए या फेमस होने के लिए नहीं कर रही हैं। मुझे लोगों की राय से फर्क नहीं पड़ता। मेरा परिवार भी मेरे काम से खुश नहीं है। पड़ोसी भी लगातार धमकी दे रहे हैं। रिदम चन्ना ने इस बात की पुष्टि भी की है कि इंटरनेट पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वे उनकी ही हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown