दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपये की मादक पदार्थ तस्करी मामले में सिक्किम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपये की मादक पदार्थ तस्करी मामले में सिक्किम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 01:58 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 01:58 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 13,000 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ की तस्करी मामले में सिक्किम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान तिलक प्रसाद शर्मा (40) के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर थाईलैंड से मादक द्रव्य की तस्करी में शामिल था।

सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी दो अक्टूबर 2024 को की गई एक बड़ी कार्रवाई से जुड़ी है, जब दिल्ली, गुजरात और पंजाब के कई स्थानों से लगभग 13,000 करोड़ रुपये मूल्य का कोकीन और गांजा जब्त किया गया था।

उन्होंने बताया, “गिरोह का सरगना वीरेंद्र बसोया इस समय विदेश में है, और उसके बेटे ऋषभ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। वह भी देश से बाहर है। मामले में जांच जारी है।”

सूत्रों ने बताया कि इस बहु-राज्यीय अभियान के दौरान 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के पैमाने और पहुंच का खुलासा हुआ।

भाषा खारी वैभव

वैभव