नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने फर्जी शेयर बाजार निवेश योजना के जरिए एक वरिष्ठ नागरिक से 31 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों की पहचान मोहसीन (37), नैयर अली (39) और कैफ (22) के रूप में हुई है, जिन्हें मंगलवार को पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, एक निर्माण कंपनी में काम करने वाले 62 वर्षीय पीड़ित को सोशल मीडिया के जरिए निशाना बनाया गया, जहां आरोपियों ने उसे निवेश के एक फर्जी मंच से परिचित कराया। फिर उसे एक ऐसे समूह में जोड़ा गया जो फर्जी स्टॉक परामर्श और निवेश सलाह देता था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी ने पीड़ित को आईपीओ में पैसा लगाने और लाभ निकासी के माध्यम से अधिक मुनाफे का वादा किया था। दावों पर विश्वास करके, उसने ऑनलाइन तरीकों से कई व्यक्तिगत बैंक खातों में पैसा हस्तांतरित कर दिया।’
जब पीड़ित ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की तो जालसाजों ने कथित तौर पर उसे धमकाया और अतिरिक्त रकम हस्तांतरित करने के लिए मजबूर किया। कुल नुकसान लगभग 31 लाख रुपये बताया गया है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मोहसीन से जुड़े खाते में 5.44 लाख रुपये जमा किए गए थे। वह धोखाधड़ी की सूचना मिलने के बाद भूमिगत हो गया था।
बाद में उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ में उसके साथियों कैफ और नैयर अली की पहचान हुई। कैफ को दिल्ली के राजौरी गार्डन और नैयर को गोविंदपुरी से गिरफ्तार किया गया।
गिरोह से जुड़े अन्य बैंक खातों और लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि धन बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा
शुभम माधव
माधव