दिल्ली पुलिस ने अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस ने अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ किया

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 07:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राजधानी के कालकाजी इलाके में एक अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ करते हुये इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गये लोगों में बार का मालिक भी शामिल है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को गश्त के दौरान कालकाजी इलाके में पुलिस बूम बॉक्स कैफे पहुंची, जहां हुक्का बार चल रहा था और सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया जा रहा था ।

अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर बार प्रबंधक नवीन भी मौजूद था ।

उन्होंने बताया कि मौके से एक हुक्का बरामद किया गया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें बार मालिक सन्नी भी शामिल है।

भाषा रंजन उमा

उमा