Traffic advisory : रामलीला मैदान में होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह, दिल्ली पुलिस ने जारी की यातायात गाइडलाइन

traffic advisory for delhi CM swearing-in ceremony: दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात परामर्श जारी किया

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 03:25 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 03:49 PM IST

traffic advisory for delhi CM swearing-in ceremony, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का निर्देश
  • नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात परिवर्तन

नयी दिल्ली:  traffic advisory for delhi CM swearing-in ceremony, दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में राष्ट्रीय राजधानी के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात परिवर्तन और प्रतिबंधों के संबंध में एक परामर्श जारी किया है। परामर्श में कहा गया कि यह समारोह बृहस्पतिवार को होगा।

इसके अनुसार, रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी शामिल होंगे। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की भी उम्मीद है। परामर्श में कहा गया है कि इस आयोजन के दौरान कुछ रास्तों पर गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा और यातायात प्रतिबंध लागू किये जायेंगे।

इसमें कहा गया है कि सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भभूति मार्ग – डीडीयू मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान के आसपास से यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।

traffic advisory for delhi CM swearing-in ceremony बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में यातायात संबंधी पाबंदियां लागू की जा सकती हैं।

सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का निर्देश

परामर्श में कहा गया है कि लोगों को भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करने से बचें।

अगर कोई असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सलाह में कहा गया है कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की तरफ वाली सड़क का इस्तेमाल करें और अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचें। भाजपा ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है और 26 बरस बाद वह दिल्ली की सत्ता में लौटी है।

read more: Rajasthan Budget 2025: किसानों से लेकर बुजुर्गों के लिए बजट में की गई बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक में आप भी जानें सब कुछ

read more: PM Kisan Yojana Latest Update: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी.. बढ़ाई गई पीएम किसान योजना की राशि, अब सालाना मिलेंगे इतने हजार रुपए

1. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कौन-कौन से मार्ग बंद या परिवर्तित होंगे?

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निम्नलिखित मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू हो सकते हैं: बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट) जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक) अरुणा आसिफ अली रोड मिंटो रोड से कमला मार्केट गोल चक्कर तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट तक अजमेरी गेट से कमला मार्केट गोल चक्कर तक

2. क्या सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित होंगी?

मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी, लेकिन कुछ स्टेशन भीड़ के कारण प्रभावित हो सकते हैं। बसों के मार्गों में बदलाव संभव है, यात्रियों को अधिकृत बस स्टॉप्स से ही बस लेने की सलाह दी गई है।

3. आम जनता के लिए क्या निर्देश जारी किए गए हैं?

सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही वाहन पार्क करें। सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचें ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

4. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कौन सा मार्ग अपनाएं?

रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पहाड़गंज साइड वाली सड़क का उपयोग करने की सलाह दी गई है और अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचने को कहा गया है।