दिल्ली: बम होने की सूचना मिलने पर स्कूल परिसर को खाली कराया गया, जांच जारी

दिल्ली: बम होने की सूचना मिलने पर स्कूल परिसर को खाली कराया गया, जांच जारी

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 10:48 AM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 10:48 AM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित एक स्कूल में बम होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और स्कूल को खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्कूल में बम होने की सूचना एक ईमेल के जरिए दी गई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते को तुरंत ‘अमृता स्कूल’ भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल को तुरंत खाली करा लिया गया और इमारतों की जांच की गई लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा साजन शोभना

शोभना