दिल्ली : मादक पदार्थों की तस्करी के सात आरोपी गिरफ्तार

Ads

दिल्ली : मादक पदार्थों की तस्करी के सात आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 06:01 PM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 06:01 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के दौरान करीब 1.60 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की गयी और इस सिलसिले में सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो कारें भी जब्त की गईं।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नबील (23), तालिब (30), नादिर खान उर्फ ​​साहिल (29), मोहम्मद अमान (50), अरीब (26), अर्शु (26) और तरक्की (30) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार इनमें से कई तस्कर बार-बार अपराध करते हैं तथा डकैती, छीना-झपटी, चोरी और शस्त्र अधिनियम के मामलों में भी संलिप्त रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 121.58 किलोग्राम मारिजुआना और 600 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि छठ पूजा के दौरान पुलिसकर्मियों की अधिक तैनाती होने के कारण संदिग्ध तस्कर मादक पदार्थों की बड़ी खेप पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर सोमवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-9 पर गाजीपुर बॉर्डर के पास जाल बिछाया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाली एक कार सहित दो कारों को रोका गया और सभी सात संदिग्धों को पकड़ लिया गया।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश