नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) उत्तरी दिल्ली में एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान एक कथित शार्पशूटर को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं, एक कांस्टेबल को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई।
पुलिस ने बताया कि ये दोनों व्यक्ति हाल में बाहरी दिल्ली स्थित एक जिम में हुई गोलीबारी और पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में एक व्यापारी पर हुए हमले में शामिल थे। जहां जबरन वसूली के लिए दोनों ने गोली चलाई थी।
अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी दिल्ली के मादक पदार्थ रोधी दल को यह सूचना मिली थी कि संदिग्ध हिरनकी मोड़ के पास आएंगे।
सूत्रों ने बताया, सूचना मिलने के बाद उन्हें पकड़ने के लिए ‘इलाके में जाल बिछाया गया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो संदिग्धों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की।’
पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में घायल हुए एक आरोपी को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जबकि उसके साथी को मौके से ही पकड़ लिया गया।
पुलिस ने यह भी बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल और कारतूस जब्त किए गए हैं।
भाषा
प्रचेता वैभव
वैभव