DU Admission Portal: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए शुरू किया स्नातक प्रवेश पोर्टल, 69 कॉलेजों में 71,624 सीटों पर ​मिलेगा एडमिशन

Delhi University admission portal : दिल्ली विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रवेश पोर्टल शुरु किया

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 03:35 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 04:39 PM IST

Delhi University admission portal, image source: du portal

HIGHLIGHTS
  • स्नातक पाठ्यक्रमों में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू
  • कुल 71,624 सीट पर 79 पाठ्यक्रमों के लिए दिया जाएगा प्रवेश

नयी दिल्ली: Delhi University admission portal,  दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार को स्नातक पाठ्यक्रमों में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू करते हुए अपना ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस)’ पोर्टल शुरु किया।

विश्वविद्यालय की ‘डीन’ (अकादमिक) हनीत गांधी ने प्रेसवार्ता में बताया कि अब विद्यार्थी सीएसएएस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया, ‘‘विश्वविद्यालय के 69 कॉलेजों में कुल 71,624 सीट पर 79 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश दिया जाएगा।’’

गांधी ने कहा कि करियर उन्मुख शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय ने ‘इनोवेटिव स्किल-बेस्ड कोर्सेज सेंटर (सीआईएसबीसी)’ के तहत कौशल आधारित कई पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश शुरू किये हैं। इन पाठ्यक्रमों में ‘एसी-रेफ्रिजरेटर’ मरम्मत, ‘एनीमेशन’ और ‘मोशन ग्राफिक्स’, बेकरी तथा हलवाई का काम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष दो नये स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं जिनमें ‘एमए (स्नातोकोत्तर) टूरिज्म मैनेजमेंट’ (50 सीट) और एमए (स्नातोकोत्तर) हिंदी पत्रकारिता शामिल है।

स्नातक दाखिला प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। मंगलवार को शुरु हो रहे पहले चरण में विद्यार्थियों को अपने व्यक्तिगत विवरण, कक्षा 12वीं के अंक और सीयूईटी आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी। दूसरा चरण सीयूईटी परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होगा, जिसमें विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम और कॉलेज की प्राथमिकता भर सकेंगे।

इसके बाद विश्वविद्यालय अनुमानित रैंक जारी करेगा ताकि विद्यार्थी अपने संभावित स्थान का अंदाजा लगा सकें। अंतिम सीट आवंटन पाठ्यक्रम-विशिष्ट मेधा और सीट की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।

read more: Vipul Organics Share: बड़ा ऑर्डर मिलते ही रॉकेट की स्पीड, शेयर ने मारी 5% की छलांग, क्या आप हैं इस रेस में? 

read more:  Israel-Iran War: इजरायल ने फिर मारा ईरान का शीर्ष सैन्य कमांडर, मिली थी वारटाइम चीफ की जिम्मेदारी 

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश किस आधार पर होगा?

उत्तर: सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के अंकों के आधार पर होगा। 12वीं के अंकों का उपयोग केवल पात्रता जांच के लिए किया जाएगा।

सीएसएएस (CSAS) पोर्टल पर पंजीकरण कब और कैसे करें?

उत्तर: CSAS पोर्टल 17 जून 2025 से सक्रिय है। विद्यार्थी DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। पहले चरण में छात्रों को व्यक्तिगत जानकारी, कक्षा 12वीं के अंक और CUET आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।

सीट आवंटन की प्रक्रिया कैसी होगी?

उत्तर: पहला चरण: पंजीकरण और बुनियादी जानकारी भरना। दूसरा चरण (CUET परिणाम के बाद): पाठ्यक्रम और कॉलेज की प्राथमिकताएँ भरनी होंगी। विश्वविद्यालय इसके बाद अनुमानित रैंक और फिर अंतिम सीट आवंटन जारी करेगा। आवंटन कोर्स-वार मेरिट और सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।

इस वर्ष कौन-कौन से नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं?

उत्तर: दो नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम: एमए टूरिज्म मैनेजमेंट (50 सीटें) एमए हिंदी पत्रकारिता साथ ही, कौशल आधारित (skill-based) पाठ्यक्रमों की शुरुआत हुई है, जैसे: AC-रेफ्रिजरेटर मरम्मत एनीमेशन व मोशन ग्राफिक्स बेकरी और हलवाई का काम

कुल कितनी सीटें और कॉलेज उपलब्ध हैं?

उत्तर: कुल सीटें: 71,624 कॉलेजों की संख्या: 69 उपलब्ध पाठ्यक्रम: 79 स्नातक पाठ्यक्रम