दिल्ली: वांछित अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

दिल्ली: वांछित अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 03:48 PM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 03:48 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कई जघन्य मामलों में वांछित 25 वर्षीय अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अपराधी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जनता मजदूर कॉलोनी निवासी मेहताब के रूप में हुई है और उसे बृहस्पतिवार की सुबह गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

वेलकम थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, मेहताब से कड़ी पूछताछ की गई। इस दौरान उसने कथित तौर पर कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

रंजन