Delhi’s old liquor policy: राजधानी में बहाल हुई पुरानी आबकारी नीति, जानिए व्यवस्थाओं में क्या हुआ बदलाव

राजधानी में बहाल हुई पुरानी आबकारी नीति! Delhi's old liquor policy: Old liquor policy will Apply from Today

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Extended period of license of country

नयी दिल्ली: Delhi’s old liquor policy राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार से पुरानी आबकारी नीति बहाल हो गई है जिससे शराब के खुदरा व्यापार से निजी विक्रेताओं को बाहर जाना पड़ा है और उनकी जगह सरकारी विक्रय स्थलों ने ले ली है।

Read More: Sachin Tendulkar फिर थामेंगे बल्ला, मैदान में जड़ेंगे चौके-छक्के, भारत पाकिस्तान मैच से पहले आयोजकों ने किया ऐलान

Delhi’s old liquor policy आबकारी विभाग ने दावा किया है कि शहर में शराब के 300 ठेके तैयार कर दिए गए हैं। हालांकि व्यापार विशेषज्ञों ने कहा कि पहले दिन इनमें से करीब 240 ठेके खुलेंगे, इससे पहले बुधवार को निजी ठेके बंद हो चुके हैं।

Read More: New Bank Rules: हाफ पैंट पहनकर आने वालों को बैंक में नहीं मिलेगी एंट्री, गार्ड ने कई ग्राहकों को लौटाया, बैंक जाने से पहले आप भी पढ़ लें नियम

आबकारी विभाग ने अब तक भारत में निर्मित विदेशी शराब के 130 ब्रांड और 230 विदेशी ब्रांड का ही पंजीयन किया है। विभाग का अनुमान है कि सितंबर में प्रतिदिन शराब की करीब 12 लाख बोतलों की बिक्री हो सकती है और इसलिए उसने 40 लाख से अधिक बोतलों की व्यवस्था की है। अधिकारियों ने बताया कि अगस्त में शराब की मांग 15 लाख बोतल प्रतिदिन तक पहुंच गई थी।

Read More: LPG Gas Price 1 September 2022: 103 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, कमर्शियल सिलेंडर 361 रुपए सस्ता, देखिए पिछले 5 महीने के आंकड़े

पुरानी आबकारी नीति 17 नवंबर 2021 तक प्रभावी थी, बाद में इसकी जगह नई नीति ने ले ली थी। अब पुरानी नीति बहाल होने का मतलब है कि निजी ठेके जो छूट देते थे वे अब नहीं मिलेंगी।

Read More: महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए सब इंस्पेक्टर, पकड़ाने के बाद बोली- जा रही थी तीज की पूजा करने, लेकिन…

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक