Democracy Dis-qualifies
Democracy Dis-qualifies: कांग्रेस पार्टी अपने नेता राहुल गांधी के संसद से अयोग्यता मामले पर आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रही है। कांग्रेस के नेता 28 मार्च मंगलवार को इस सम्बन्ध में देशभर के सभी राज्यों में प्रेसवार्ता करने वाले हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस का टाइटल “डेमोक्रेसी डिस-क्वालीफाई” होगा। पीसी करने वाले नेताओ में उन कांग्रेसी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
कांग्रेस को जवाब, निकाली जाएगी ‘हम सब सावरकर’ यात्रा, राहुल के बयान के बाद मचा हैं बवाल
‘बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय, स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए’, क्या अपने सुना केजरीवाल का नया नारा?
Democracy Dis-qualifies: जानकारी के मुताबिक़ इस पीसी के लिए मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल 11 बजे यूपी के लिए रवाना होंगे। वे यहाँ राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता करेंगे। इसी तरह कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा 29 मार्च को रायपुर में प्रेसवार्ता लेंगी। इसी दिन भोपाल में पृथ्वीराज चव्हाण पत्रकारों से चर्चा करेंगे।