उप वन संरक्षक तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उप वन संरक्षक तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 18, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

जयपुर, 18 मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव अभयारण्य के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) फुरकान अली खत्री (आरएफएस) को बृहस्पतिवार को कथित तौर पर तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि मुख्यालय की एसआईडब्ल्यू ईकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि विभिन्न विकास कार्यों के बकाया भुगतान के एवज में डीसीएफ फुरकान अली खत्री तीन लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।

शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की टीम ने सवाईमाधोपुर में जाल बिछाया और आरोपी उप वन संरक्षक फुरकान अली खत्री को परिवादी से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

आरोपी के सवाईमाधोपुर व कोटा स्थित आवास व अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी जारी है।

खत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी कुंज मनीषा

मनीषा नरेश

नरेश