जयपुर, तीन मार्च (भाषा) राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक सुभाष सहारण को एक लाख रुपये कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
यहां जारी ब्यूरो के बयान के अनुसार परिवादी ने शिकायत की कि कृषि विपणन विभाग से मिलने वाली छूट के संबंध में हनुमानगढ़ के जिला उद्योग केंद्र अपनी रिपोर्ट भेजने की एवज में क्षेत्रीय उप निदेशक सुभाष सहारण दो लाख रूपये रिश्वत मांग रहे हैं।
ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को सहारण को परिवादी से एक लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार