शेख मुजीबुर रहमान के आवास को नष्ट किये जाने की कड़ी निंदा की जानी चाहिए: भारत

शेख मुजीबुर रहमान के आवास को नष्ट किये जाने की कड़ी निंदा की जानी चाहिए: भारत

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 10:58 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 10:58 PM IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक आवास को नष्ट किये जाने पर दुख व्यक्त किया और कहा कि इस ‘बर्बरतापूर्ण कृत्य’ की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

कुछ तथाकथित प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को ढाका में रहमान के आवास को नष्ट कर दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “यह खेदजनक है कि शेख मुजीबुर रहमान का ऐतिहासिक आवास पांच फरवरी को नष्ट कर दिया गया। यह आवास कब्जे और उत्पीड़न की ताकतों के खिलाफ बांग्लादेश के लोगों के साहसी प्रतिरोध का प्रतीक था।”

घटना से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “ जो लोग बांग्ला पहचान एवं गौरव को संबल प्रदान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम को महत्व देते हैं वे सभी बांग्लादेश की राष्ट्रीय चेतना के लिए इस निवास के महत्व से परिचित हैं।”

उन्होंने कहा, “बर्बरता की इस घटना की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।”

भाषा प्रशांत राजकुमार

राजकुमार