Premi-Premika Love Story
नई दिल्ली : Devar-Bhabhi News : देवर-भाभी का रिश्ता मां-बेटे के रिश्ते के बराबर माना जाता है। लेकिन अब इस रिश्ते में ही दरारें पड़ चुकी है। जिस परिवार ने एक दिन पहले सुनीता रानी और उसके पति राजेश कुमार की शादी की वर्षगांठ खुशी-खुशी के साथ मनाई थी पर दूसरे दिन हीं उस घर में चीख-पुकार मच गई।
Devar-Bhabhi News : मामला नाभा के करतारपुर मोहल्ले का है, जहां सुनीता रानी की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के बच्चों ने हत्या का आरोप चाचा पर लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतका सुनीता रानी अपने कमरे में मौजूद थी और बेटी रात के समय छत पर सैर कर रही थी, उसका बेटा बाजार और पति किसी काम से पटियाला गया हुआ था। घर में देवर की तरफ से किसी बात को लेकर अपनी भाभी का कत्ल कर दिया गया।
Devar-Bhabhi News : जब घर में मृतका का लड़का आया मौके से देवर संजीव दरवाजा लगाकर रफ्फूचक्कर हो गया। जब अंदर देखा तो मृतका के शरीर पर गहरे निशान पाए गए और मुंह में भी सल्फास की दवाई भी पाई गई। बच्चों का शोर सुनते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर मृतका के परिवार वालों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका के शरीर पर तेजधार हथियारों से वार किए गए और इस संबंधित बनती कार्रवाई की जाएगी।