Banke Bihari Mandir Viral Video: बांके बिहारी मंदिर में आपस में भिड़े श्रद्धालु और पुजारी, जमकर चले लात- घूंसे, घटना का वीडियो आया सामने

Banke Bihari Mandir Viral Video: बांके बिहारी मंदिर में आपस में भिड़े श्रद्धालु और पुजारी, जमकर चले लात- घूंसे, घटना का वीडियो आया सामने

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 11:09 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 11:49 PM IST

Banke Bihari Mandir Viral Video/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle

HIGHLIGHTS
  • बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच मारपीट
  • सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
  • पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

मथुरा। Banke Bihari Mandir Viral Video: वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर जो विश्व प्रसिद्ध है जहां देश-विदेश से भी लोग पहुंचते हैं। बांके बिहारी का मंदिर लगातार सुर्खियां बनता जा रहता है जहां मारपीट होना अब आम बात हो गई है आए दिन मारपीट की सूचना और घटना सामने आती रहती है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जहां श्रद्धालुओं और पुजारी के बीच मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: Illegal Weapons Seized: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किसान के खेत में मिला अवैध हथियारों का जखीरा, बड़ी संख्या में 315 बोर का देसी कट्टा किया जब्त

दरअसल, मुंबई से 17 श्रद्धालुओं का दल सोमवार को वृंदावन पहुंचा और बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए गया। मंदिर परिसर में पहले से ही काफी श्रद्धालुओं की भीड़ थी और चढ़ने को लेकर पुजारी और श्रद्धालु में मारपीट होने लगी। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि, पहले श्रद्धालु की पुजारी से बात होती है और फिर विवाद होने लगता है। सेवादारों ने श्रद्धालुओं पर लात-घूसे बरसाने शुरू कर दिए, जिससे दर्शन कर रहे अन्य श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट कर रहे सेवादारों ने श्रद्धालु महिलाओं को भी नहीं छोड़ा।

Read More: रायपुर में आयोजित होने वाले Ranveer Allahbadia और Samay Raina के कॉमेडी शो का विरोध, शो में अश्लील कंटेंट परोसने पर फूटा गुस्सा

Banke Bihari Mandir Viral Video: वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने डॉ. घनश्याम, लक्ष्मी और सुमन नामक घायल व्यक्तियों का मेडिकल भी करवाया। बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के अंदर मारपीट हुई है ऐसा कई बार हो चुका है लेकिन मंदिर के सेवायक पुलिस के साथ मिलकर श्रद्धालुओं पर दबाव बनाकर आपसी समझौता कर लेते हैं।

 

 

 

 

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API