Road Accident in Ramanujganj/Image Credit: IBC24 File Photo
हजारीबाग: Kumar Gaurav Murder In Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां NTPC कोयला परियोजना के DGM कुमार गौरव की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई है। कुमार गौरव घर से ऑफिस जानें के लिए निकले थे, इस दौरान फतहा चौक के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Kumar Gaurav Murder In Hazaribagh: मिली जानकारी के अनुसार, NTPC कोयला परियोजना के डिस्पैच डिपार्टमेंट के DGM कुमार गौरव घर से ऑफिस जानें के लिए निकले थे। जब वह फटहा चौक के पास पहुंचे तब उनकी गाड़ी को बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक किया और उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के कारण कुमार गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कुमार गौरव बिहार के नालंदा के रहने वाले थे और NTPC में डिस्पैच डिपार्टमेंट में DGM थे। कुमार गौरव पर कोयला डिस्पैच की जिम्मेदारी थी।