इस्तीफे की घोषणा से पहले ‘‘अचानक’’ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे धनखड़: सूत्र

इस्तीफे की घोषणा से पहले ‘‘अचानक’’ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे धनखड़: सूत्र

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 12:30 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 12:30 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस्तीफा देने से पहले सोमवार को ‘‘अचानक’’ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

धनखड़ ने सोमवार रात करीब नौ बजे राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।

सूत्रों ने बताया कि आधे घंटे बाद उन्होंने अपना त्यागपत्र सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सार्वजनिक कर दिया।

धनखड़ ने अपने पत्र में कहा, ‘‘स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने के लिए मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।’’

धनखड़ (74) ने अगस्त 2022 में पदभार ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल अगस्त 2027 में समाप्त होना था।

धनखड़ राज्यसभा के पदेन सभापति भी थे। उन्होंने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन अपना इस्तीफा दे दिया।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना