धनकुबेर निकला खनन निदेशालय का अतिरिक्त निदेशक, मिली इतनी संपत्ति, नोटों को गिनने मंगाई गई मशीन

Dhankuber turns out to be additional director of Directorate of Mining

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 01:07 AM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 04:17 PM IST

Extended date of payment of property

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार के दो अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। सतर्कता विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

Read More : Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए आ गई अच्छी खबर! केंद्र सरकार ने फिर दिया पुरानी पेंशन का मौका

विभाग ने बताया, खनन निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक उमेश चन्द्र जेना को तलाशी के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि इस दौरान कुल 1.64 करोड़ रुपये नकद, 650 ग्राम सोने के आभूषण, भुवनेश्वर में एक बहुमंजिला इमारत, क्योंझर में तीन इमारतें और पांच भूखंड, चार पहिया दो वाहन और दो मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किए गए।

Read More : Ladli Bahna Yojana in MP : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की लाडली बहना योजना की भव्य लॉन्चिंग, जनप्रतिनिधियों ने कही ये बात 

सतर्कता विभाग ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, भवानी पाटन, के. प्रधान को भी तलाशी के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सतर्कता विभाग के निदेशक यशवंत जेठवा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।