बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे दिग्विजय सिंह, होटल के बाहर धरने पर बैठे

बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे दिग्विजय सिंह, होटल के बाहर धरने पर बैठे

  •  
  • Publish Date - March 18, 2020 / 01:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

बेंगलुरु । मध्यप्रदेश के सियासी संग्राम की वजह बने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज सुबह बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे हैं। बागी विधायकों से मिलने होटल पहुंचे दिग्विजय सिंह कर्नाटक पुलिस ने होटल के बाहर ही रोक दिया ।

ये भी पढ़ें- सुहागरात से ठीक पहले मिला पत्नी का अश्लील विडियो, मामले का हुआ खुलासा तो चौंक…

पुलिस के रोकने पर दिग्विजय सिंह होटल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। दिग्विजय के साथ मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट और कांतिलाल भूरिया भी मौजूद रहे।रामदा होटल पहुंचे दिग्विजय सिंह के साथ सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, सचिन यादव व कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें-नोएडा में 2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि, उत्तर प्रदेश में बढ़कर 15 …

दिग्विजय सिंह लगातार बेंगलुरु मे रुके सिंधिया समर्थक विधायकों को किडनैप करने का आरोप लगाते रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत के बाद 22 विधायकों ने कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ दिया था। इन सभी विधायकों ने स्पीकर को ईमेल से अपना इस्तीफा सौंप था। इनमें से 6 विधायकों के इस्तीफे स्पीकर एनपी प्रजापति ने मंजूर किया है। ये सभी 6 विधायक कमलनाथ सरकार में मंत्री थे।अन्य 16 का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। ये सभी बागी विधायक बेंगलुरु में ठहरे हैं।