जोशीमठ में भूधंसाव प्रभावितों को मुआवजा वितरण शुरू

जोशीमठ में भूधंसाव प्रभावितों को मुआवजा वितरण शुरू

  •  
  • Publish Date - March 3, 2023 / 10:00 PM IST,
    Updated On - March 3, 2023 / 10:00 PM IST

देहरादून, तीन मार्च (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले के भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ नगर के प्रभावित मकान मालिकों को शुक्रवार से पुनर्वास नीति के अनुसार मुआवजा वितरण शुरू कर दिया गया ।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुआवजा वितरण शुरू किया गया है और पहले दिन तीन प्रभावितों को 63.20 लाख रुपये की धनराशि दी गयी ।

जिन प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरित की गयी है उनमें गांधीनगर वार्ड के सूबेदार मेजर मंगलू लाल (सेनि) तथा सुनील वार्ड के कृष्णा पंवार एवं बलदेव सिंह पंवार शामिल हैं।

इन तीनों परिवारों को 63.20 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है।

​विज्ञप्ति के अनुसार, प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों के अभिलेखों का सत्यापन एवं मूल्यांकन कार्य तेजी से किया जा रहा है और शीघ्र ही अन्य प्रभावितों को भी पुनर्वास पैकेज के तहत मुआवजा धनराशि का वितरण कर दिया जाएगा ।

जनवरी के पहले सप्ताह में जोशीमठ की जेपी कॉलोनी में भूमिगत स्रोत से पानी का रिसाव शुरू होने तथा भूधंसाव होने से नगर के कई क्षेत्रों में भवनों में दरारें पड़ गयी थीं जिसके कारण कई परिवारों को अपना मकान छोड़कर राहत शिविरों में या अन्य स्थानों पर स्थानांतरित होना पड़ा।

गहरी दरारों के कारण आसपास के भवनों के लिए खतरे का कारण बन गए दो होटलों तथा कुछ मकानों को प्रशासन ने गिरा दिया था।

भाषा ​दीप्ति

दीप्ति प्रशांत

प्रशांत