Anurag Thakur on Mamata Banerjee : इस साल देश में मनाई जाएगी 3 बार दिवाली, केंद्रीय मंत्री ने CM ममता बनर्जी के बयान पर किया पलटवार, जानें और क्या कहा..

Anurag Thakur on Mamta Banerjee's statement: सीएम ममता बनर्जी के इस बयान पर अब बीजेपी के नेता पलटवार करते नजर आ रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2024 / 03:05 PM IST,
    Updated On - January 10, 2024 / 03:08 PM IST

Anurag Thakur on Mamta Banerjee’s statement : नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। लेकिन विपक्ष द्वारा बयानबाजी अभी भी जारी है। एक ओर जहां राम मंदिर को लेकर देश में उत्साह का माहौल है तो दूसरी ओर राम मंदिर के उद्घाटन को विपक्षी पार्टियों के नेता लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की नौ​टंकी बता रहे हैं। ये बयान किसी और का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है। जिन्होंने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही है।

read more : IRCTC Food Stall Video Viral: IRCTC के फूड स्टॉल पर लगी चूहों की दौड़… सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो, देखें Video 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

Anurag Thakur on Mamta Banerjee’s statement : सीएम ममता बनर्जी के इस बयान पर अब बीजेपी के नेता पलटवार करते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी एक बयान दिया है। पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “राम सबके हैं और सब राम के हैं। पूरे भारत में राममय माहौल हो गया है… 500 वर्षों बाद आज वह समय आया है जब पूरे भारत में उत्साह, उमंग है। इस साल तो 3 बार दिवाली मनाई जाएगी, एक जब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, दूसरा जब मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और तीसरा जब वास्तव में दिवाली होगी।

क्या कहा था ममता बनर्जी ने

तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने बंगाल के जयनगर में कहा, मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चलता है। आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है। उन्होंने आगे कहा, मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी। मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती। बता दें कि ममता बनर्जी को भी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें