द्रमुक परिसीमन और भाषा के नाम पर झूठा प्रचार कर रही: केंद्रीय मंत्री

द्रमुक परिसीमन और भाषा के नाम पर झूठा प्रचार कर रही: केंद्रीय मंत्री

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 08:05 PM IST

हैदराबाद, 23 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) परिसीमन और हिंदी थोपने के नाम पर झूठा प्रचार कर रही है ताकि राज्य विधानसभा चुनावों से पहले खुद पर लगे ‘‘शराब घोटाले’’ के आरोपों से बच सके।

इस बात पर बल देते हुए कि भाजपा दक्षिण में कर्नाटक और तेलंगाना में सत्ता में आएगी, भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा शनिवार को परिसीमन पर चेन्नई में बुलाई गई बैठक में शामिल होने वाली पार्टियां दक्षिण में भाजपा के विस्तार को रोकना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि ‘‘अवसरवादी पार्टियां’’ इस बात का झूठा प्रचार कर रही हैं कि निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन में दक्षिणी राज्यों को नुकसान होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा के भीतर निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर कोई बैठक होती है और जब कोई चर्चा होती है तो सुझाव दिए जाते हैं तब तो यह समझ में आता।

भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष किशन रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई बहस (परिसीमन पर) नहीं है। ये लोग तमिलनाडु चुनाव के मद्देनजर झूठा प्रचार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्टालिन (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री) को शराब घोटाले पर जवाब देना होगा। खुद को इससे बचाने के लिए (वे) भाषा, परिसीमन और भाजपा के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शनिवार को चेन्नई में इकट्ठा हुई पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए ऐसा कर रही है और वे बिना मतलब के मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रही हैं।

भाषा खारी रंजन

रंजन