PM Kisan Samman: पांच दिनों के अंदर कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगी पीएम किसान निधि की अगली किस्त

सरकार ने पीएम किसान में केवाईसी कराने के कई मौके किसानों को दिए हैं, इसके लिए पहले इसकी लास्‍ट डेट 31 जुलाई थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 31 अगस्‍त कर दिया। सरकार का ईकेवाईसी अनिवार्य करने का उद्देश्‍य इस योजना में फर्जीवाड़ा रोकना है।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 01:14 PM IST,
    Updated On - December 18, 2022 / 02:12 AM IST

PM Kisan 14th Installment Update 2023

PM Kisan Samman Update: नई दिल्‍ली। किसानों को आर्थिक रूप से सशक्‍त करने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 12वीं किस्‍त अब किसानों के खातों में आने वाली है। पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 12वीं किस्‍त तभी मिलेगी जब वे पीएम किसान में अपनी केवाईसी करवाएंगे। केवाईसी करने वाले के लिए अब बस 5 दिन बचे हैं, क्‍योंकि यह काम करने की अंतिम दिनांक 31 अगस्‍त, 2022 है।

read more:  सौतेला पिता ही निकला मासूम बच्ची का हत्यारा, ऐसे दिया वारदात को अंजाम कि जानकर कांप उठेगी रूह

सरकार ने पीएम किसान में केवाईसी कराने के कई मौके किसानों को दिए हैं, पहले इसकी लास्‍ट डेट 31 जुलाई थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 31 अगस्‍त कर दिया। सरकार का ई-केवाईसी अनिवार्य करने का उद्देश्‍य इस योजना में फर्जीवाड़ा रोकना है। गौरतलब है कि बहुत से लोग जाली कागजों के सहारे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। केवाईसी से सरकार उन किसानों का पता लगा रही है जो वास्‍तव में इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

इस तरह कर सकते हैं केवाईसी

PM Kisan Samman: प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों केवाईसी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं। इसे दो तरीके से किया जा सकता है, किसान घर बैठे ही अपने स्‍मार्टफोन से ओटीपी बेस्‍ड तरीके से केवाईसी कर सकते हैं या फिर वो अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर बायोमैट्रिक केवाईसी करा सकते हैं। अगर किसान स्‍वयं ओटीपी के माध्‍यम से केवाईसी प्रक्रिया पूरी करते हैं तो उनका कोई पैसा नहीं लगेगा, अगर वे कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर केवाईसी करवाते हैं तो इसके लिए उन्‍हें कुछ शुल्‍क चुकाना होगा।

read more:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, एनआईए कार्यालय के उद्घाटन समेत इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

घर बैठे स्‍मार्टफोन से भी किसान पीएम किसान के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी पूरा करने के लिए किसान का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्‍ड होना चाहिए। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा, जिससे ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होगी।