प्रेमिका की हत्या के आरोप में तीन महीने बाद डॉक्टर गिरफ्तार

प्रेमिका की हत्या के आरोप में तीन महीने बाद डॉक्टर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 31, 2025 / 02:18 PM IST,
    Updated On - January 31, 2025 / 02:18 PM IST

चेन्नई, 31 जनवरी (भाषा) अपनी प्रेमिका की मौत के बाद तीन महीने पहले फरार हुए एक होम्योपैथी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डॉक्टर पर आरोप है कि उसने प्रेमिका को धक्का देकर गिरा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को सड़ने से रोकने के लिए आरोपी ने शव पर रसायन छिड़का और फिर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, 34 वर्षीय आरोपी डॉक्टर की पहचान सैमुअल एबेनेजर संपत के रूप में हुई है। वह अपनी 37 वर्षीय प्रेमिका सिंथिया के साथ किराए के मकान में रहता था। दोनों के बीच सिंथिया के पिता सैमुअल शंकर (78) के इलाज को लेकर झगड़ा हुआ था। सैमुअल वेल्लोर जिले के रहने वाले थे और बेटी के पास रहकर गुर्दे की बीमारी का इलाज करा रहे थे।

झगड़े के दौरान एबेनेजर ने सिंथिया को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ी। सिर में लगी गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। घबराहट में एबेनेजर ने शव को सड़ने से बचाने के लिए उस पर रसायन छिड़का, फिर कमरे का एयर कंडीशनर चालू किया और फरार हो गया।

लगभग तीन महीने बाद चेन्नई के तिरुमुलैवोइल इलाके में स्थित उस कमरे से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो उन्हें सिंथिया और उसके पिता सैमुअल शंकर के शव सड़े-गले हालत में मिले।

इस बीच, सैमुअल शंकर के रिश्तेदारों ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

तिरुमुलैवोइल पुलिस ने सिंथिया के मोबाइल फोन की कॉल लॉग की मदद से आरोपी एबेनेजर के कांचीपुरम में होने का पता लगाया। उसे शव की पहचान करने के बहाने पुलिस थाने बुलाया गया और फिर हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ में एबेनेजर ने कबूल किया कि उसकी मुलाकात सिंथिया से सोशल मीडिया पर हुई थी और फिर सिंथिया के पिता के इलाज के लिए एबेनेजर ने सिंथिया को चेन्नई आकर उसके साथ रहने को कहा।

हालांकि, उसके पिता के इलाज को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी झगड़े के दौरान एबेनेजर ने गुस्से में आकर उसे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सिंथिया की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई, जबकि उसके पिता सैमुअल शंकर की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई थी।

भाषा राखी नरेश

नरेश